PANNA : अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद पन्ना के शिक्षा प्रकोष्ठ की बृहद गोष्ठी की गई।

सचिन मिश्रा पन्ना : अखिलभारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के शिक्षाप्रकोष्ठ की संगोष्ठी वैठक आज शहर का सबसे उपयुक्त उत्तम स्थल संकल्पगार्डन मो.बेनीसागर पन्ना में परिषद के प्रदेश संयोजक पं.श्री अवधेश कुमार उरमलिया जी के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता पं.श्री रामगोपाल पाठक जी सेवा निवृत्त सहायक संचालक शिक्षा,वही विशिष्ट अतिथि के रूप मे पं.श्री रामलखन तिवारी जी परिषद प्रदेश सचिव,पं.श्री एस.के.चनपुरिया जी परिषद के प्रदेश संयोजक(अनुशासन समिति)वा पं.श्री राजकुमार मिश्रा जी वरिष्ठ शिक्षक डाइट शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पं विनोद अवस्थी जी की विशेष गरिमामयी उपस्थिति मे विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार विधान से दीप प्रज्वलन कर मॉ सरस्वती एवं भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा सम्पन्न हुई |बैठक मे उपस्थित समस्त मंचासीन सदस्यों द्वारा ब्राम्हण समाज के लिए परिषद द्वारा किये जा रहे समस्त क्रियाकलापो का विस्तार से वर्णन किया गया,साथ ही समाज के सर्वागीण विकास व उसके उत्थान के लिए दर्शकदीर्घा मे उपस्थित विप्र वंधुओं से विना किसी पूर्वाग्रह के उनमुक्त भावना के साथ समाज के कल्याण व उसके स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए निवेदित किया,इतना ही नही परिषद द्वारा संचालित समस्त शैक्षणिक पाट्यक्रमों को रखकर विप्र समाज के अपने अध्ययनरत बच्चों को उससे जोडने का आग्रह भी किया,जिससे समाज के वे बच्चे जोअर्थ के आभाव मे या सामान्यरूप से किसी भी कतिपय परेशानी के चलते शिक्षा के क्षेत्र मे पिछड रहे है उन समस्त विप्रजन के बच्चो को अध्ययन विधा मे कोई भी बाधा न आये,जिसे उपस्थित समस्त शिक्षाविद विप्र वंधुओं ने परिषद के द्वारा किये जा रहे समस्त परमार्थी कार्यो की पूरे हर्षित मनोयोगी उत्कंठी मुद्रा मे भूरि-भूरि प्रशंसाकर उसे सहर्ष स्वीकारते हुए अपने व्योहारिक आचरण मे शिरोधार्य करने की प्रतिज्ञा ली |प्रदेष संयोजक पं.उरमलिया जी ने दो टूक शब्दावली मे सभासद संगोष्ठी वैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब हमे अपने अभिमान-अहम-घमंड को त्यागकर “नि:स्वार्थ आईए-परमार्थ जुडिए” भावना से समाज के उज्ज्वल भविष्य की परिसंकल्पना के साथ-साथ अपने-अपने स्तर से उसे जागरूक करने मे अब लग ही जाओं अन्यथा हमारी आने वाली पीढियों के लिए यह हानिकारक होगा कार्यक्रम का संचालन पं.विनोद अवस्थी परिषद की बैठक मे प्रमुख रूप से मातृशक्ति द्वय श्रीमती कल्पना चनपुरिया,श्रीमती रिचा दुबे,जिलाध्यक्ष पं कृष्णा मिश्रा,पं संजय शुक्ला,जिलाप्रचारक धीरेन्द्र चौबे, संरक्षक पं आर डी शुक्ला, जिला संयोजक पं चंद्र बदन तिवारी, विवेकानंद व्यास, कृपा शंकर पाण्डेय,बाला कटेहा,अनिल दीक्षित,दिनेश मिश्रा, केशव मिश्रा दीपक शर्मा, दिनेश मिश्रा, प्रवीण मिश्रा,शरद पौराणिक, संजय चतुर्वेदी, गोपाल स्वरूप तिवारी,वेद कुमार मिश्रा, ओमप्रकाश चतुर्वेदी, चंद्रभान तिवारी,डा अशोक त्रिपाठी, सुनील रिछारिया संदीप पाण्डेय, शुभम रिछारिया, मनीष दुबे,अजय तिवारी,राकेोस तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद चौबे,भरत लाल पांडे, वीरेंद्र शर्मा, प्रदीप मिश्रा,रामनरेश मिश्रा,कन्हैलाल पटैरिया,प्रवीण पान्डे,कृष्णगोपाल तिवारी,एवं पन्ना नगर एवं अजयगढ़, गुनौर,अमानगंज,पवई, सिमरिया,शाहनगर आदि जगहो से बहुसंख्यक विप्र शिक्षक उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!