CHATTARPUR : अशासकीय विद्यालय संगठन की बैठक का आयोजन।

अरुण जैन घुवारा : बड़ामलहरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले अशासकीय विद्यालयों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसका की उद्देश्य लोकडौन के दौरान आ रही समस्यों पर परिचर्चा एवं उसका समाधान, साथ ही पिछले बित्त वर्ष के आय व्यय का व्योरा और आगामी नव निर्वाचन के ऊपर विचार विमर्ष करना था। बैठक का आयोजन देवी माता मंदिर भगवां में हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 अक्टूबर 2020 दिन गुरुवार को नए निर्वाचन सम्पन्न कराए जाएंगे। साथ ही संगठन के संगठनमंत्री ने गत वर्ष का आय व्यय का लेखा जोखा पढ़ कर सुनाया। मीटिंग के दौरान सफीक बेग, डॉ अरुण जैन, ब्रजकिशोर पटेरिया, सुरेंद्र जैन, अरविन्द्र निगम, रजनीश जैन, दीपू सिंह, देवांश असाटी, विनोद मिश्रा, सिद्ध सिंह, एनके पटेरिया, रतन कुशवाहा, रचित जैन, राकेश जी, दिलीप विश्वकर्मा, राकेश रत्नाकर, रविन्द्र शुक्ला जी, गोविंद राय, रामकृपाल सिंह के साथ साथ लगभग सभी संस्थाओं के संस्था प्रमुख उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!