पं.विवेकानंद जी महराज सागर के अनुसार 2020 में शादी के लिए इस साल बचे हैं सिर्फ 7 शुभ मुहूर्त, ये हैं तारीख
भूमिका भास्कर ब्यूरो – कोरोना महामारी के कारण इस साल न केवल सामान्य जन जीवन प्रभावित रहा बल्कि विवाह जैसे मांगलिक कार्य भी टल गए। हालांकि अब भी कोरोना का खतरा टला नहीं है लेकिन विवाह आदि समारोह के लिए राहत मिली हुई है। इस साल में अभी शादी के लिए सात शुभ मुहूर्त बचे हुए हैं। आगामी 25 नवंबर को देव उठनी एकादशी से मुहूर्त की शुरुआत हो रही है। यदि इन मुहूर्तों में विवाह नहीं करा पाए तो युवाओं को अगले साल अप्रैल माह तक इंतजार करना पड़ेगा।
पंडितों के अनुसार शादी, सगाई सहित अन्य मांगलिक कार्यों के लिए माह, तिथि, वार, नक्षत्र आदि को देखकर शुभ दिन का विचार किया जाता है। हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त पर ही विवाह करने की परंपरा रही है। इस साल कोरोना के कारण शादी समारोह पूरी तरह से प्रभावित रहे। अधिकांश समारोह टल गए। कोरोना का खतरा अब भी बना हुआ है लेकिन सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन कर शादी समारोह किए जा सकते हैं।
पंडित विवेकानंद जी महराज सागर की मानें तो इस साल मात्र सात मुहूर्त शेष हैं। आगामी 25 नवंबर को देवोत्थान एकादशी से शुरुआत होगी। नवंबर माह में एकादशी के अलावा 27 और 30 तिथि शुभ हैं। जबकि दिसंबर माह में एक, छह, सात और 9 तिथियां शादी के लिए शुभ हैं। इसके बाद 15 दिसंबर से 14 जनवरी 2021 तक मल मास रहेगा। फिर 15 फरवरी के बीच देव गुरु अस्त रहेंगे। इसके बाद 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन मलमास रहेगा। लगभग चार महीने बाद पुन: शहनाइयां गूंजनी शुरू होंगी। अप्रैल में 25, 26, 27, 28 व 30 तिथि शुभ हैं। मई में दो, चार, सात, आठ, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 29, 30 व 31 आदि 15 शुभ तिथियां हैं। जून में पांच, छह, सात, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26, 28 व 30 आदि 12 शुभ मुहूर्त हैं। इसी तरह जुलाई में एक, दो, तीन, सात, 15 और 18 आदि छह शुभ मुहूर्त हैं।