फिट इंडिया के अन्तर्गत बिभिन्न कार्यक्रम किए गए आयोजित।
जितेन्द्र राठौर नोहटा – हटा-जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग दमोह के तत्वधान में जिला खेल अधिकारी के मार्गदर्शन में व कविता अहिरवार के निर्देशन में फिट इंडिया कैंप के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोहटा में साइकिल रैली एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छात्रों द्वारा सूर्य नमस्कार का अभ्यास सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया, इसके पश्चात संविधान दिवस, योगा एवं प्राणायाम प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा छात्रों को कराया गया। राष्ट्रीय सेना योजना एनएसएस के संयुक्त तत्वधान में कुर्सी दौड़ जलेबी दौड़ का आयोजन भी किया गया। अगले दिन फिट इंडिया वूमेंस एवं राष्ट्रीय सेना योजना की संयुक्त तत्वधान में सद्भावना साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा, फिट रहेगा इंडिया तभी तो हिट रहेगा इंडिया, एवं फिटनेस डोज आधा घंटा रोज, जैसे नारे लगाए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक विजय असाटी नरेंद्र ठाकुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य बृजेश शर्मा, एवं शिक्षक स्टाफ में श्रीमती अनीता जैन, श्रीमती रत्ना सोनी, शिक्षक मदन गोपाल विश्वकर्मा, कविता अहीरवार की उपस्थिति रही