कृषि बिलों के विरोध में किसानों के द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ किया गया ।
भूमिका भास्कर संवाददाता बनखेड़ी – राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अनिश्चितकालीन धरने में दिल्ली में आंदोलन के समर्थन में चल रहे बनखेड़ी के कार्यक्रम में कृषि बिलों के विरोध में किसानों के द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ किया गया जिसमें उपस्थित प्रदेश संरक्षक मेहरबान सिंह पटेल जितेंद्र भार्गव विकास स्वामी उमा शंकर राय हेमराज जी जगदीश जी पाराशर पटेल दया लाल जी पटेल अरविंद शर्मा घनश्याम नामदेव आधार सराठे भानु प्रताप बडकुर आदि किसान मौजूद थे।