गैस सिलेंडर ओर डीजल पेट्रोल की बार बार कीमत में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा।

भूमिका भास्कर संवाददाता बनखेड़ी – मिमबनखेड़ी नगर में कांग्रेस पार्टीके तत्वावधान में तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार राजीव कहार को गैस सिलेंडर ओर डीजल पेट्रोल की बार बार कीमत में बढ़ोतरी केन्द्रीय सरकार कर रही है इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टीके कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष कुंजीलाल पटेल नगर अध्यक्ष दिलीप कुमार साहू नीरज गोलिया घनश्याम सिंह कीर महल्नवाडापत्रकार राजेन्द्र शर्मा जावेद खान बिजेंद्र कुमार पटेल बाचावानी केतन सातल युवा नेता देवेन्द्र कुमार राजपूत मखनलाल मेहरा संदीप कुमार पचौरी दादूवीर पटेल आदि मौजूद रहे रिपोर्टर राजपाल यादव बनखेडी जिला होशंगाबाद
