सागर जिला युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम पर आपत्ति, पी.आर.ओ से शिकायत के बाद परिणाम किया होल्ड।


आशीष जैन सागर/ 7354469594 – युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के उपरांत शुक्रवार को चुनाव परिणाम आये। सागर जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेतु चुनाव में भाग लेने वाले कुल 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।  जिनमें नीटू साहू को 1113 मत प्राप्त हुए निखिल चौकसे को 480 प्रदीप सोनी को 74 और राहुल चौबे को 1259 मत मिले तथा 158 वोट निरस्त हुए जिस पर बीना के नीटू साहू ने आपत्ति लेते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के चुनाव प्राधिकरण और प्रदेश चुनाव अधिकारी श्री मकसूद मिर्जा को आपत्ति दर्ज कराते हुए शिकायत की हैं। नीटू साहू द्वारा चुनाव परिणाम पर आपत्ति दर्ज कराने के बाद प्रदेश चुनाव अधिकारी श्री मिर्जा द्वारा चुनाव परिणाम को होल्ड कर दिया गया है। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के प्रत्याशी रहे नीटू साहू द्वारा चुनाव परिणाम पर दर्ज कराई गई आपत्ति में कहा गया है कि युवा कांग्रेस के चुनाव में कुल मतदान में से जो 158 मत निरस्त किए गए हैं वह गलत निरस्त किए गए हैं। श्री साहू ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेतु डाले गए सभी मतों की पुनःमतगणना कराए जाने की मांग शिकायत में करते हुए कहा है कि यदि निष्पक्ष रुप से मतगणना पुनः की जाती है तो निश्चित रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के परिणाम उनके पक्ष में आएंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!