BANDA नगर में पेयजल संकट गहराया , 5 से 7 दिनो में हो रही पेयजल की सप्लाई , विधायक तरवर सिह ने लिया वेवस नदी व फिल्टर प्लान्ट का जायजा

आशीष जैन सागर

मानवेन्द्र सिह महदेले बंडा – नगर में औसतन 5 से 7 दिनो में पेयजल की सप्लाई की जा रही है। पेयजल संकट को देखते हुये स्थानीय विधायक तरवर सिह लोधी ने वेवस नदी ,स्टाप डेम ,एनीकट मुड़िया में पहुचकर पेयजल की जानकारी ली व पेयजल संकट से निपटने के लिए नगर पंचायत बंडा के सीएमओ संतोष सैनी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बंडा विधायक तरवर सिह ने वताया कि कोरोना वायरस महामारी एवं ग्रीष्मकाल के चलते बंडा नगर की पेयजल व्यवस्था बनी रहे उसके लिए आज वेवस नदी स्टाप डेम ,एनीकट मुड़िया एवं सप्लाई फिल्टर पहाड़िया का निरीक्षण किया । उन्होने वताया कि बंडा में पेयजल संकट से निपटने के हरसंभव प्रयास किये जा रहै। नगर की जनता को पेयजल उपलब्ध हो सके इसके लिए अधिकारियो को निर्देश दिये है। इस अवसर पर नगर पंचायत में विधायक प्रतिनिधि श्रीकांत सराफ, नगर पंचायत बंडा के सीएमओ संतोष सैनी ,रूपेश विल्थरे सहित नगर परिषद के अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!