कर्रापुर में पुलिस कर रही व्यापारियो व किसानो को परेशान , पुलिस धमकी देकर कर रही 5000 हजार की माॅग ।

भूमिका भास्कर संवाददाता सागर – लॉकडाउन के बाद से ही कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं जहां पुलिस लोगों को पीटते नजर आ रही है। साथ ही कुछ ऐसा वीडियो भी हैं जिसमें उन मजदूरों को भी परेशान किया जा रहा है । कर्रापुर में एसआई रामसिया चोधरी व्यापारियो व किसानो को परेशान कर रहे है। कर्रापुर में पुलिस व्यापारियो के मकानो के अंदर घुसकर व्यापारियो के बीबी , बच्चे व परिवार वालो को डरा धमका रही है। कुछ व्यापारियो ने वीडियो फुटैज भी भेजे है जो भूमिका भास्कर के पास मौजूद है। पुलिस के दवारा धारा 188 व 151 की धमकी देकर 5000 हजार रूपये भी माॅगने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही है। होम डिलेवरी के नाम पर कर्रापुर के अनेक व्यापारियो ने 5 हजार पुलिस को दे भी दिये है। पैसे देने के बाद भी पुलिस लगातार व्यापारियो को परेशान कर रही है। कर्रापुर के लोगो ने एसआई रामसिया चोधरी व समस्त स्टाफ को तत्काल हटाने की माॅग एसपी व कलेक्टर से की है।
