देवरी में 8 साल पुराने स्थाई बारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवरी : 8 साल पुराने अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भूमिका भास्कर संवाददाता देवरी – देवरी थाना मै करीब आठ साल पुराने स्थाई बारंटी व दो अपराधो में रिकार्ड सुधा जिसके खिलाफ देवरी थाना मै अपराध कमांक 297/15 धारा 25 आर्म्स एक्ट और अपराध क्रमांक 489/12 धारा 323,324,325,326 आईपीसी में आठ साल से फरार स्थाई वारंटी नारायण उर्फ नरेंद्र पिता खुबे सिंह आदिवासी निवासी मछरिया को घेरा बंदी करके कड़ी मेहनत से देवरी थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर की सूझ बूझ टीम बनाकर आरोपी को पकड़ा गया। स्थाई वारंटी को पकड़ने में थाना प्रभारी देवरी निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर के साथ उनकी टीम में उपनिरीक्षक संजय बामनिया, आरक्षक हेमंत रजक ,आरक्षक राकेंद्र रावत, आरक्षक राजीव तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!