देवरी में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप जैन (बबलू सिनेमा ) ने कोरोना वारियर्स का किया पुष्पहार से सम्मान
प्रवीण पाठक देवरीकलाँ : देवरी के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप जैन बबलू सिनेमा के द्वारा पुरानी नगरपालिका चौराहे पर प्रशासनिक अधिकारी व समाजसेवियों द्वारा लगातार क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्य को लेकर कोरोना वारियर्स का किया पुष्पहार से सम्मान किया । साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक दवाइयां भी वितरित की गई। देवरी के समाजसेवी सतेंद्र बड़कुल, रिंकू राय व समस्त समाजसेवियों का सम्मान फूल माला से किया। रात दिन डयूटी करने वाले समस्त कर्मचारियों ,सफाई कर्मचारी, राजस्व ,शिक्षा विभाग,ग्राम रक्षा समिति के सदस्य सहित कर्मचारियों का भी सम्मान किया । क्षेत्र के लोगो को पल पल की विश्वसनीय खबरो से रूवरू कराने वाले कर्मयोगी पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अनुबिभागिय अधिकारी राजस्व श्री आर के पटेल ,एसडीओपी अजीत पटेल, तहसीलदार कुलदीप परासर ,सीईओ जनपद हेमेन्द्र गोविल, सीएमओ निशांत श्रीवास्तव आदि मोजूद थे।