देवरी में रजनीश मिश्रा का जन्मदिवस गौ भक्तों ने गौ रक्षा का संकल्प लेकर मनाया
प्रवीण पाठक देवरीकलाँ – सनातन रक्षा दल गौ रक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रजनीश मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर साथी गो सेवकों ने उनका जन्मदिवस नगर और ग्रामों में घूम रही गांयो की सेवा कर,गाय को भूसा,सानी आदि खिलाकर मनाया। लॉक डाउन के चलते गौ सेवकों ने देवरी नगर में विभिन्न स्थानों पर गायों को भोजन कराया । इस कार्य में प्रमुख रूप से गौ सेवक दीपक कटारे, मुन्ना महराज, छोटू पटेल ,मोनू सेन, जाहर सिंह,राजेश ,प्रशांत ,जीवन आदि सम्मिलित रहे । गौ सेवक दीपक कटारे ने बताया कि मित्रों और परिवार के साथ तो सभी जन्म दिवस मनाते हैं परंतु गौ सेवक रजनीश मिश्रा का यह अनूठा जन्मदिन गौधन एवं पशुधन के बीच मनाया जो गौ संवर्धन के लिए अनूठा उदाहरण है।