आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि सेवा दिवस के रूप में मनाएगी युवक कांग्रेस।

सचिन कुमार मिश्रा, पन्ना
मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के आवाहन पर पन्ना जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा इसकी जानकारी देते हुए जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने बतलाया की वर्तमान समय में कोरोना महामारी पूरे देश में फैली हुई है लॉकडाउन के चलते गरीब तबके के लोग काफी परेशान हैं और उनके रोजगार धंधे सभी बंद है इन सभी परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए युवक कांग्रेस के प्रदेश के नेतृव ने यह तय किया है की पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ऐसे गरीब लोगों की मदद की जाए जिनके सामने वास्तविक रुप से रूप से परेशान हैं और उनके सामने इस समय बहुत बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है। श्री अवस्थी ने बताया कि सुबह गरीब बस्ती में पहुंचकर वहां पर रहने वाले लोगों को राशन सामग्री कोरोना के बचाव हेतु माक्स का वितरण एवं उन जरूरतमंदों के लिए रक्त परीक्षण भी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता करवाएंगे जिससे रक्त की कमी होने पर हमारे साथी उन्हें उपलब्ध करा सके। श्री अवस्थी ने अभी बताया कि देश में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है उसके लिए अधिक से अधिक युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा कर वेक्सीन लगवाएं उसमें आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए भी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता मदद करेंगे। श्री अवस्थी ने बताया कि आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रम में कोरोना गाइड का जहां पालन किया जाएगा वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गरीबों की मदद की जाएगी।
