युवाओं में वेक्सीन लगवाने को लेकर काफी दिख रहा उत्साह।
आकाश चक्रवर्ती रिपोर्टर
मोहगांव
वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण से दुनिया जूझ रही है। वहीं शासन-प्रशासन इस महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर वेक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चलाकर लोगों को संक्रमण से सुरक्षित करने प्रयासरत है। आरंभ में 45 बर्ष से ज्यादा आयु वालों को वेक्सीन लगाई जा रही थी। 1 मई से 18 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के युवाओं को वेक्सीन लगाई जाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसे 19 मई 2021 से विकासखंड स्तर मोहगांव, पर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ। मंडला शहरी क्षेत्र सहित विकासखंड स्तर पर तथा आसपास के युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण कराने वैक्सीन सेंटर पर आए। युवाओं में वेक्सीन लगवाने को लेकर काफी उत्साह देखा गया। वेक्सीन सेंटर पर सुबह से ही युवाओं का आना-जाना लगा रहा। समीपस्थ और सुदूर ग्रामों से भी युवा वेक्सीन लगवाने आये। सभी ने वेक्सीन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम युवाओं ने आज वेक्सीन लगवा ली है और आगे समाज के लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जो भ्रम है। उसे दूर करेंगे और समाज के लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन कराने प्रेरित करेंगे। समाचार लिखे जाने तक 18$ के युवाओं में कुल 76 युवाओं को वैक्सीन लगाए गए। वही वैक्सीन लगवाने आए युवा प्रतीक तिवारी ने कहा कि टीकाकरण ही कोरोना वायरस से बचाव का एक मात्र विकल्प है। जब तक युवा वर्ग इस मुहिम को आगे नहीं बढ़ायेगा तब तक टीकाकरण के प्रति जो लोगों के मन में भ्रांतियां हैं, उसे समाप्त नहीं किया जा सकता युवाओं को आगे आकर टीकाकरण कराना चाहिए एवं कोरोना वायरस को जिले से समाप्त करने के लिए सभी वर्ग के लोगों को जो टीकाकरण के योग्य हैं, उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित भी करना चाहिए। मैं यह कार्य अब अपने आसपास एवं जान पहचान के लोगों का टीकाकरण कराकर सुनिश्चित करूंगा।