लॉकडाउन के बीच जब पुलिस ने दिखाई दरियादिली,खुद जाकर गरीबों में बांटा राशन एवं सब्जी।

सौरभ गौतम देवेंद्रनगर /गुनौर की रिपोर्ट

लॉक डाउन के बीच मध्य प्रदेश की पन्ना जिले के देवेंद्र नगर थाना पुलिस जरूरतमंदों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. जो भूखे हैं उन्हें अपने हाथों से खाना दे रही है. आज गुरुवार को देवेंद्रनगर पुलिस ने बेसहारा और असहाय लोगों के लिए राशन गरीब मजदूरों को दिया गया है. इससे पहले बाकायदा उन्हें कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी गई.

जिनके पास खाने का राशन नहीं है और दूध की भी किल्लत है, उनका ख्याल भी पुलिस रख रही है. देवेंद्र नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पास ऐसे ठेले वाले रेहड़ी वाले गरीबों और मजदूरों को ना सिर्फ राशन मुहैया कराया बल्कि यह आश्वस्त भी कराया है कि अगले 24 मई तक जब तक लॉकडाउन हट नहीं जाता उन्हें राशन मुहैया कराया जाएगा।

वायरस के प्रकोप में देवेंद्र नगर पुलिस का सामाजिक चेहरा भी सामने आ रहा है। विकट दौर में जहां हर कोई वायरस से जंग लड़ रहा है, वहीं ‌थाना देवेंद्र नगर की पुलिस ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों को राशन बांटकर सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाहन किया है। थाना देवेंद्र नगर में पदस्त सब इंस्पेक्टर शक्ति प्रकाश पांडेय ने बताया कि देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जो भी गरीब-दिहाड़ीदार जरूरतमंद लोगों को देवेंद्र नगर स्थित झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगो को राशन बांटा गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान वायरस के बचाव की हिदायतों का पालन करने के साथ-साथ समाज के गरीब तबके की मदद की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने थाने में तैनात पुलिस आरक्षक दिलीप शर्मा एवं संदीप तिवारी और संजय सिंह के सहयोग से ऐसे ही गरीब लोगों को राशन बांटा गया है। उन्होंने कहा कि इस विकट परि‌स्थिति में पुलिस की भी कुछ नैतिक जिम्मेदारी बनती है। उनके रहते हुए अगर उनके थाने के अधीन एरिया में कोई गरीब भूखा सोता है तो यह उनके लिए बेहद शर्मनाक बात होगी, लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे। आगे भी ऐसी मदद के लिए वह तैयार रहेंगे। इस दौरान देवेंद्र नगर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर शक्ति प्रकाश पांडेय कांस्टेबल दिलीप शर्मा एवं संदीप तिवारी और संजय सिंह ने राशन वितरण में सहयोग दिया।और आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा और इस कड़ी को निरंतर जारी रखने के लिए लोगो से अपील की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!