जल मन्दिर का शुभारम्भ कर किसने कमाया पुण्य ?जाने

श्री राजेंद्र जयंत जल कुटिर का शुभारंभ हुआ रतलाम –
शिरीष सकलेचा – पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्रीमद्विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के पट्टधर गच्छाधिपति श्रीमद् नित्यसेन सूरीश्वरजी म सा व आचार्य श्रीमद विजय जयरत्न सूरीश्वरजी म सा की प्रेरणा से श्री राजराजेंद्र वाटिका जावरा नगर मे श्री राजेन्द्र जयंत जल कुटिर का शुभारंभ लाभार्थी स्व बाबूलाल जी कोलन की पुण्य स्मृति में सुशीला देवी कोलन पुत्र पुत्रवधु धर्मेंद्र जी सारिका जी पौत्र पुत्रवधु हर्ष प्रियांशी एवं जय कोलन परिवार के सौजन्य से व श्रीसंघ के सम्माननीय महानुभावों व परिषद परिवार एवं मातृ शक्ति की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन महिला परिषद् की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सारिका कोलन ने बताया की वाटिका मे दर्शानार्थी व जावरा खाचरौद मार्ग पर गुरूभक्तो के आवागमन को देखते हुए स्थायी प्याऊ का निर्माण कोलन परिवार द्वारा श्री राज राजेंद्र वाटिका ट्रस्ट जावरा की आज्ञा से किया गया । गुरूभगवंतो की प्रेरणा से आज श्री राजेन्द्र जयंत जल कुटिर का शुभारंभ वरिष्ठ जनो के आशीर्वाद से किया गया है । श्रीसंघ व परिषद के राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने यह जानकारी दी