ढोढर में कौन किसानो को भीषण गर्मी में दिला रहा है राहत ? जाने

IMG_20230521_141359.jpg

  • 5 किमी पाइप लाइन डालकर निःशुल्क  उपलब्ध करा रहे जल ,ग्रामीणों की बुझ रही प्यास
    ग्रामीण दे रहे दुआएं, जल संकट से राहत
      रतलाम। शिरीष सकलेचा
      जिले के ढोढर ग्राम में पसर रहे भीषण जल संकट के चलते ग्रामवासी एक एक बाल्टी पानी के लिए जद्दोजहद करने को मजबूर हो रहे है।  ग्रामीणो की इसी  पीड़ा के चलते ग्राम पंचायत के सरपंच जगदीश माली की पहल पर पंचायत ने ग्राम में स्थित 4 नलकूपों का अधिग्रहण किया है। वही ग्राम के वरिष्ठ कृषक सत्यनारायण पुत्र प्रेमचंद पाटीदार ने ग्राम से 5 किलोमीटर दूर मोरिया तालाब से अपने खेतों में सिंचाई हेतु पाइपलाइन बिछा रखी है। सरपंच जगदीश माली के निवेदन पर उन्होंने न केवल अपनी पाइपलाइन से पानी उपलब्ध करवाने की स्वीकृति दी। वरन स्वयं मेहनत कर अपने घर पर पड़ी मोटर उनके मोरिया स्थित जल स्त्रोत में डालकर तथा बिजली का खर्च भी अपने ऊपर बहन करते हुए ग्रामवासियों को पानी उपलब्ध करवाने की स्वीकृति प्रदान की है।
     उल्लेखनीय है कि पूर्व में ग्राम की पेयजल व्यवस्था को बहाल रखने के लिए पूरे ग्राम में अलग-अलग स्थानों पर 2 टंकियों का निर्माण किया गया था। जिन्हें अलग-अलग नलकूपों से प्रतिदिन भरकर ग्राम में जल प्रदाय किया जा रहा था। वही अभी गत वर्ष स्थानीय ग्राम पंचायत के निकट एक नवीन टंकी का भी निर्माण करवाया गया है। जहां पीएचई ने बारिश के दौरान नलकूप खनन भी किया था। लेकिन टंकी का निर्माण पूर्ण होने के बाद जब उसमे मोटर डालकर चलया गया तो उक्त नलकूप से पानी तक बाहर नहीं आया। फलस्वरुप उक्त टंकी का निर्माण भी अर्थहीन हो गया।  जिस वजह से ग्राम की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। एक नलकूप में से पानी कट कट कर आने की वजह से पर्याप्त उपलब्धता नहीं रह पा रही थी। मात्र एक नलकूप से पूरे गांव की जल व्यवस्था की पूर्ति नहीं हो पाने की वजह से ग्राम में भीषण जल संकट व्याप्त हो गया था। भीषण जल संकट से जूझ रहे ग्रामवासियों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए सरपंच जगदीश माली ने एसडीएम से नगर के कुछ नलकूपों को अधिग्रहण करने हेतु आवेदन दिया था। जिस पर एसडीएम ने तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए ग्राम के पुखराज पुत्र शैतानमल जैन, सत्यनारायण पुत्र प्रेमचंद पाटीदार, बद्रीलाल पुत्र मांगीलाल माली, रामप्रसाद पुत्र धनराज पाटीदार तथा बालक छात्रावास के नलकूपों का अधिग्रहण करने के आदेश जारी किए। जिस पर सत्यनारायण प्रेमचंद पाटीदार के नलकूप में पानी कम होने की वजह से उन्होंने ग्राम मोरिया स्थित अपने जल स्त्रोत से ग्रामवासियों को पानी उपलब्ध करवाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।  वहीं स्वयं की पाइपलाइन, मोटर तथा बिजली का बिल भी स्वयं वहन करने की बात भी कही है। सत्यनारायण पाटीदार द्वारा भीषण जल संकट में ग्रामवासियों को अपने स्वयं के खर्च पर पानी उपलब्ध करवाने को लेकर एक मिसाल कायम की है। जिसकी पूरे ग्राम में सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!