शिविर में बच्चों ने मोबाईल से दूर रहकर क्या सीखा ? जाने

0
IMG_20230521_162439.jpg

IMG_20230521_162439.jpg

मोबाइल इंटरनेट से दूर रहकर धार्मिक संस्कार शिविर में सिखी ज्ञानवर्धक बाते

रतलाम।शिरीष सकलेचा
आज के इस व्यस्तम दौर में बच्चे जहा मोबाइल के आदी बन चुके है उनसे मोबाइल को दूर करवाना सभी के लिए बहुत मुश्किल काम हो गया है। इसी तारतम्य में बच्चें धार्मिक संस्कार शिविर में शामिल होकर मोबाइल से दूरी बनाकर सोशल मीडिया से दूरी बनाकर धार्मिक गतिविधियों में रह रहे । आज धार्मिक शिविर में बच्चो को तीर्थ दर्शन के अंतर्गत बीबड़ोड तीर्थ ले जाकर दादा आदिनाथ के दर्शन करवाए गए । तीर्थ दर्शन के दौरान बच्चों में बहुत उत्साह और उमंग धर्म के प्रति देखा गया । यह शिविर श्रमण संघ के आचार्य डॉ शिवमुनि जी मसा की आज्ञाअनुवर्ती आयम्बिल तप चक्रेश्वरी पूज्या अरुणप्रभा जी मसा आदि ठाणा 4 के सानिध्य मे 150 से अधिक बच्चो का संस्कार शिविर सागोद रोड़ स्थित स्मारक भवन पर चल रहा है ।
शिविर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ एवं श्री जैन दिवाकर नवयुवक मंडल के सदस्यों के देखरेख चल रहा है । इस शिविर के लाभार्थी श्रीमती शांताकुमारी इन्दरमल जैन (वकील सा.) ने बताया कि इस शिविर में भाग लेने के लिये बालक बालिकाएं रतलाम नगर के साथ जावरा, मन्दसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा, उज्जैन, मुंबई से आए है। जो मोबाइल से दूर रहकर सुबह 6.30 से रात 8 बजे तक दिनभर प्रार्थना , प्रवचन , धार्मिक अध्ययन, गेम्स, प्रतिक्रमण अपने को व्यस्त है । श्री जैन दिवाकर स्मारक पर 10 दिवसीय बाल संस्कार शिविर लर्न एंड टर्न मिनीमाइजेशन संस्कार शिविर में उपप्रवर्तिनी तप चक्रेश्वरी आयम्बिल आराधिका पूज्याश्री अरुणप्रभाजी म.सा., शतावधानी पूज्या श्री गुरु कीर्ति जी म.सा. मधुर गायिका पूज्या श्री गुरु निधी जी मसा एंव नवदीक्षिता श्री अरुण कीर्ति जी म.सा. एंव नगर के बुद्धिजीवी गणमान्य ज्ञानीजन बच्चों को संस्कार प्रदान कर रहे है ।

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!