नरयावली में क्षत्रिय समाज निकालेगा वाहन रैली
नरयावली – वीर शिरोमणि महराजा प्रताप एवम महाराजा क्षत्रशाल जी की जयंती विक्रम संवत् रंभा तीज 22 मई 2023 को विशाल वाहन रैली एवम सामाजिक सभा का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन कर्ता सरपंच ऐडवोकेट अजीत सिंह ठाकुर ने समस्त क्षत्रिय समाज ब्लॉक नरयावली से कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन सफल बनाने का आग्रह किया ।