केवलारी विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन लोग कांग्रेस में शामिल।
करीब दर्जनों लोगों ने लिया कांग्रेस की सदस्यता
केवलारी (भूमिका भास्कर)। विधानसभा क्षेत्र के जनपद क्षेत्र छिन्दा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केवलारी खेड़ा के लगभग एक दर्जन साथियों पूर्व विधायक रजनीश सिंह ठाकुर के निज निवास ग्राम बर्रा पहुँचकर कांग्रेस की रीति नीति एवं विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ली। आपको बता दें कि उक्त अवसर पर क्षेत्रीय जनपद सदस्य मुकेश सिंह राजपूत ,पूर्व जनपद अध्यक्ष सुभाष बघेल , रायखेड़ा सेक्टर प्रभारी कमलेश पटेल,छिन्दा सेक्टर अध्यक्ष श्याम झारिया , युवा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष हर्ष पटेल,की उपस्थिति रहें ।
इन व्यक्तियों ने थामा कांग्रेस का हाथ
पुन्नू सिंह उपसरपंच, बसंत राजपूत – पंच ,बकील राजपूत जी -पंच ,संतलाल मर्सकोले- पंच ,बसीम खान- पंच ,इरफान खान – पंच ,भूरा लाल- पंच ,रवि सिंह राजपूत ,संतोष राजपूत ने कांग्रेस की सदस्यता ली।