बंडा में मीटर वाचको ने एस डी एम को सौपा ज्ञापन

टीकाराम साहू बंडा – पहल इनफॉरमेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बंडा मैं मीटर वाचक के पद पर अपना कार्य कर रहे मीटर वाचको के साथ वादा खिलाफी की जा रही है कपनी व्दारा वादा किया गया था कि कर्मचारियों को पीएफ की राशि दी जावेगी वही मीटर वाचको के कार्यों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है जबकि मीटर वाचक अपनी सेवाएं नियमित रूप से देते रहे हैं लॉकडाउन के चलते शासन प्रशासन के निर्देशों पर मीटर वाचक अपना कार्य नहीं कर पाए थे लॉकडाउन के दौरान एवं की गई मीटर वाचको के भुगतान किये जाने एव पीएफ राशि काटने के सम्बध में सम्पूर्ण राशि की कपनी व्दारा देने की माग को लेकर एस डी एम बण्डा को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष पांडे मुकेश रजक महेंद्र वरदेले पुष्पेन्द मिश्रा सतोष प्रेमी महेन्द लोधी प्रभात मिश्रा आदि मौजूद थे ।
