जबेरा में शांति सभा की बैठक संपन्न, चिन्हित स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।

थाना प्रभारी कमलेश तिवारी की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न।

जबेरा नगर की निगरानी पुलिस करेगी तीसरी आंख से

जल्द ही चिन्हित स्थानों पर लगाए जाएंगे सीसी कैमरे

मयंक जैन जबेरा– पुलिस थाना प्रांगण में रविवार को शांति सभा की बैठक संपन्न हुई। नवागत थाना प्रभारी कमलेश तिवारी की उपस्थिति में यह पहली शांति सभा की मीटिंग थी। शांति सभा में जगन्नाथ यात्रा के संबंध एवं जबेरा नगर के प्रमुख स्थलों पर सीसी कैमरा लगाने के विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में थाना प्रभारी कमलेश तिवारी ने सबसे पहले ग्राम के गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त कर जबेरा नगर के प्रमुख स्थलों पर तीसरी नजर से निगरानी करने व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों से आवश्यक सहयोग मांगा। सबसे पहले जबेरा नगर के व्यापारियों से मुख्य सड़क मार्ग एवं अन्य मार्गों पर व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं विभिन्न धार्मिक स्थलों एवं निजी मकानों में जिनके पूर्व से ही सीसी कैमरे लगाए हुए हैं।उनसे पुलिस प्रशासन ने आग्रह किया है कि सीसी कैमरा अपने घर के बाहर रास्ते की ओर सीसी कैमरा जरूर लगाएं। ताकि मार्गो से गुजरने वाले लोगों पर एवं उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके। साथ ही ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों से जबेरा नगर के करीब दर्जनभर चिन्हित स्थानों में बाईपास के दोनों ओर, श्रीराम चौराहा, नया बाजार प्रांगण,ब्लॉक कॉलोनी, महावीर चौक,कोरता रोड, कन्या शाला, दुगानी रोड सहित जैन मोहल्ला, श्री नरसिंह दिवाला मार्ग आदि पर सीसी कैमरा शीघ्र लगाने पर भी सहमति बनी है। इस बैठक में मुख्य रूप से जैन समाज के अध्यक्ष राज कुमार चौधरी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोविंद तिवारी, पूर्व सरपंच मिट्ठू लाल सिंघई,राम लाल झारिया,युवराज तिवारी,कांग्रेस अध्यक्ष नीरज जायसवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल शर्मा, अनुज बाजपेयी,संतोष तिवारी,सुरजीत सिंह ठाकुर,विनोद मलैया, डॉ सोनेलाल झारिया,रानू नामदेव,राजेन्द्र जैन, संजय जैन,नारायण शर्मा, ओपी शर्मा, सेलु जैन,मयंक जैन,दससु ठाकुर, सहारा ठाकुर,किशोरी ठाकुर, परसोत्तम गर्ग, अस्सु तिवारी,खुशी राम चौधरी एसआई पप्पू खान एएसआई अशोक ठाकुर, प्रधान आरक्षक सुंदरलाल, राजकुमार सिंह,कल्याण सिंह,रघुराज सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!