गाँव में बढ़ रही वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता।
जयसिंहनगर -राजकुमार यादव की रिपोर्ट
शहडोल जिले के जयसिंहनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसोहरा में टीकाकरण महोत्सव दिनांक 21व 23 को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है इसके लिए टीकाकरण केन्द्र पर कर्मचारियों द्वारा लोगों का पंजीकरण कर शीघ्र टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है ।ग्राम पंचायत बसोहरा में टीकाकरण महोत्सव को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों,कर्मचारियों,स्वास्थ्यकर्मियों,ऑगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगायी गयी है ग्राम पंचायत बसोहरा के युवाओं द्वारा वैक्सीनेशन हेतु लोगों को प्रेरित किया जा रहा है टीकाकरण केन्द्र पर उपस्थित लोगों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता बढ़ी है
टीकाकरण के लिए श्री शिवशंकर पवार (हल्का पटवारी),दशरथ सिंह (भूतपूर्व सरपंच),भीमसेन यादव (सचिव) भास्कर सिंह (सहायक सचिव), श्यामलाल सिंह (शिक्षक),अंजना द्विवेदी, संगीता यादव,उर्मिला सिंह, शांति सिंह (ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता),रुकमणि द्विवेदी( आशा कार्यकर्ता )
तथा शैलेन्द्र सिंह, अमन गुप्ता, सचिन द्विवेदी, रामजी गुप्ता, विजय सिंह, सरमन सिंह, श्रेयांश सिंह,विमलेश द्विवेदी ने लोगों को प्रेरित किया है ।
राजकुमार यादव की रिपोर्ट