संवेदना वेलफेयर सोसायटी ने योग कर मनाया विश्व योग दिवस।

जयदेव विश्वकर्मा की रिपोर्ट


सतना।। विश्व योग दिवस के अवसर पर संवेदना वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग किया गया। गत वर्ष कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन में जब सभी लोग घरों में क़ैद थे और कोरोनावायरस जैसे संक्रमण से भयभीत भी थे, संस्था का उद्देश्य था कि इस महामारी के समय में सभी लोग जब घरों में रहकर कोरोना संक्रमण के भय से भयभीत हैं तो ऐसे समय में अपने परिवार के साथ घर पर रहकर ही सभी लोग योग व प्राणायाम करें और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करें।योगा ट्रेनर दर्शिता कामदार ने योग के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज के युग में योग इतना अनिवार्य हो गया है कि हर एक व्यक्ति को योग करना ही चाहिए, योग का असली मतलब वही बता सकता है जो योग करता है।संस्था के अध्यक्ष गौरव शुक्ला ने कहा कि बाहय पदार्थों की मिलावट से जल प्रदूषण वायु प्रदूषण और मृदा प्रदूषण से मानव जीवन बहुत त्रस्त है योगाभ्यास से ही जीवन को स्वर्ग बनाया जा सकता है।वही संस्था की उपाध्यक्ष आस्था सिंह ने बताया कि इस महामारी से बचने में योग की बड़ी भूमिका है योग से ही व्यक्ति निरोग हो सकता है। साथ ही योग एक साधना है जिसमें क्रमिक व्यक्ति का आध्यात्मिक विकास होता है। इसमे अध्यक्ष गौरव शुक्ला, उपाध्यक्ष आस्था सिंह,कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, सरंक्षक अभिनव सिंह, सह सचिव कान्हा श्रीवास्तव, स्वस्तिक, साक्षि सिंह, जीत आपकी फाउंडेशन से अध्यक्ष साहिर कुरेशी, अनिकेत, देवालय से सतेंद्र सिंह, दीपक गर्ग, रामा चैरिटेबल ट्रस्ट राजकुमार गौतम, शुभम बारी, रावेंद्र आदि लोग शामिल रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!