टीकाकरण के महाअभियान का हुआ शुभारंभ ,वैक्सीनेशन को लेकर युवा व बुजुर्गों में उत्साह दिखा।

राकेश चौहान की रिपोर्ट



संजीत (मन्दसौर)  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर 21 जून से प्रारंभ वैक्सीनेशन महाअभियान ने प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग को एक नई ऊर्जा प्रदान की है। संजीत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी इस महाअभियान में कोरोना के विरुद्ध वैक्सीन की सुरक्षा प्राप्त करने के लिए एक अलग ही उत्साह नजर आया। वैक्सीनेशन लगाने हाय उनका जनपद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला शरद जैन ने माला पहनाकर स्वागत किया गया और सभी को टीकाकरण कराने की शपथ दिलाई गई केंद्र पर आकर्षक साज सज्जा की गई व हितग्राहियों के लिए 45 प्लस और 18 प्लस के लिए अलग-अलग वेटिंग रूम से लेकर पंजीयन तक की उत्तम व्यवस्था ग्राम पंचायत संजीत द्वारा की गई। जन प्रतिनिधियों ने भी इस अभियान की सफलता के लिए प्रशासनिक अमले के साथ जन जागरूकता अभियान चलाया, जिसका परिणाम यह रहा कि विभिन्न भ्रांतियों को दरकिनार करते हुए युवाओं, महिलाओं और वृद्ध के साथ साथ दिव्यांग साथियों ने भी महाअभियान में न केवल वैक्सीन लगवाया बल्कि बड़े ही उत्साह के साथ टीकाकरण केंद्रों पर लगे हुए सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी खिंचाई और सोशल मीडिया पर भी अपने संदेश जारी कर लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। शाम 5:00 बजे तक कुल 500 टीकाकरण किया गया| इस अवसर पर उपस्थित मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष  शरद जैन सचिव मुकेश जैन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी प्रभु लाल धनगर कुलदीप मंडलोई हरीनाथ पुष्कर पाटीदार रामदयाल सूर्यवंशी विमल परिहार पटवारी विनोद रावत आदि उपस्थित 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!