विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेड़ी़ मंडल में विश्व योग दिवस पर आयोजित योगाभ्यास कृषि उपज मंडी बनखेड़ी़ और पंचायत भवन नगवाडा में योगाचार्य अतुल शास्त्री के सानिध्य में संपन्न हुआ जिसमें श्री भागीरथ मिश्रा संजीव मालानी संजय कुमार जैन बंटी अभितेन्द ठाकुर सोनू साहू रामगोपाल साहू रामगिरी सोहन लाल धुर्व उरहा राजकुमार शर्मा धर्मेन्द्र शर्मा संदेश जैन सहित साथियो ने योगाभ्यास किया कृषि उपज मंडी में सुबह 7 से 8 और नगवाडा में सुबह 8;30 से 9:30 तक योग शिविर का आयोजन किया गया