उज्जैन : आज फिर 27 लोगो की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव
भूमिका भास्कर संवाददाता उज्जैन (विशाल जैन) – शहर में लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है साथ ही अस्पताल में इलाज करवा रहे कई मरीज ठीक होकर घर भी लौट रहे है , स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार 21 जुलाई को 27नए मरीज आए और अब तक कुल मरीज 1024 हो गए है और 71 लोगो की मौत हो चुकी है कुल 813 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है सक्रिय मरीज है ।