अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर बच्चों ने चित्रों से बताये अपने अधिकार।
हेमंत कुमार उमरिया – अकाशकोट अंचल के दस्तक बाल समूह से जुड़े बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर जीवन जीने के लिए स्वच्छ पानी को महत्वपूर्ण बताते हुए अपने गांव में जल संरचना की स्थिति और बच्चों के अधिकारों को प्रस्तुत किया। विकास संवाद समिति द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के तहत आदिवासी अंचल के बच्चों को कोरोना से बचाव एवम उनके पर्यावरणीय , जीवन , सुरक्षा, विकास और सहभागिता के अधिकार से जुड़ी जानकारियां प्रदान की गई। इस मौके पर बच्चों ने सामूहिक खेल खेले और चित्र एवम मुखौटे के जरिये जैव विविधता से जुड़े जीव जंतुओं के महत्व को जाना गया।इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रामकुमार विद्यार्थी , बीरेंद्र गौतम, संपत नामदेव , श्रद्धा , फूल बाई , भूपेंद्र त्रिपाठी, वृन्दावन , कमलभान , नगीना , सचिन , सौरभ उपस्थित रहे ।