कोरोना योद्धा सम्मान के तहत नायब तहसीलदार स्वर्गीय परते की पत्नी को कलेक्टर ने भेंट किया 50 लाख रुपए का चेक

राहुुल उपाध्याय कटनी – राज्य शासन की कोरोना योद्धा सम्मान योजना के तहत कोरोना संक्रमण बचाव की कार्रवाई के दौरान संक्रमण से हुई नायब तहसीलदार बडबारा मोती सिंह परते के निधन पर उनकी पत्नी को 50 लाख रुपए की सम्मान निधि राज्य शासन ने स्वीकृत की है। कलेक्टर शशिभूषण भूषण सिंह ने शनिवार को जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक मे नायब तहसीलदार स्व. मोती सिंह परते की पत्नी का शाल श्री फल से सम्मानित कर सम्मान निधि 50 लाख रुपए की स्वीकृत राशि का चैक भेंट किया।

