आजीविका भवन बण्डा में मुख्यमंत्री पथ विक्रेता हितग्राहियों, शासकीय योजनाओं के प्रकरण एवं आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों को 185.26 लाख राशि का ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित।
आशीष जैन सागर / अतुल विश्वकर्मा बंडा – म0प्र0 डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड बण्डा के आजीविका भवन में मध्यांचल ग्रामीण बैंक के सहयोग से बैंक लिंकेज मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि अवधेश सक्सेना चेयरमेन मध्यांचल ग्रामीण बैंक एवं डॉ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री पथ विक्रेता के हितग्राहियों को आजीविका मिशन के 91 स्वयं सहायता समूहों के लिए 130.60 लाख की राषि का ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम में चेयरमेन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आजीविका मिशन स्मृति चिन्ह उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबंधकों को भेंट किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा उपस्थित स्वयं सहायता समूह के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा उनके लिए आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए , गतिविधियो को बढ़ाने के लिए शासन एवं बैंक हमेशा सहयोग करेगी। म0प्र0 डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला परियोजना प्रबंधक श्री हरीश दुबे द्वारा प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा सषक्त समूहों के नियमों पर प्रशिक्षण दिया गया।, जिला प्रबंधक (कृषि) अनूप तिवारी द्वारा कार्यक्रम का सफल मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थापन, एवं सभी बैंको से समन्वय विकासखण्ड बण्डा गोपाल पटैल के माध्यम से किया गया। 3ः30 मिनिट पर मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री पथ विक्रेता हितग्राहियों का सीधा संवाद कार्यक्रम एलईडी के माध्यम से उपस्थित सभी दीदियों को दिखाया गया। कार्यक्रम में मध्यांचल ग्रामीण बैंक से रीजनल मेनेजर आर0के0 जैन, डीडीएम नाबार्ड श्री सुरेश मोटवानी, सीईओ जनपद बण्डा सुरेन्द्र कुमार खरे, मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा बण्डा गुंजन जैन, शाखा बरा रोहित साहू, शाखा मगरधा एम0एल0 दीक्षित, शाखा बरायठा श्री कलावेर टिरकी, शाखा शाहगढ़- मनीष धुर्वे आजीविका मिशन से जिला प्रबंधक (सूक्ष्म वित्त) शांतिलाल ब्राहमणे, विकासखण्ड प्रबंधक बण्डा गोपाल पटैल, विकासखण्ड प्रबंधक शाहगढ़ पंकज सिंह उपस्थित रहे। विकासखण्डों से आजीविका कर्मचारीध् अधिकारी निशिकांत सिघई , नितिन ताम्रकार पंकज सोनी, अम्बिका ठाकुर, श्रीमति रूपादेवी रामकुमार पाण्डेय नीलेश सेन एवं पुष्प सीएलएफ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखावार स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरण जानकारी
ब्लॉक बण्डा शाखा वितरण राशि ब्लॉक शाखा वितरण राशि बण्डा मगरधा 12 समूह 20 लाख , शाहगढ़ शाहगढ़ 7 समूह 16.60 लाख, बण्डा बण्डा 37 समूह 54 लाख ,शाहगढ़ बरायठा
11 समूह 14 लाख , बण्डा बरा 13 समूह 13 लाख, शाहगढ़ बण्डा शाहपुर 13 समूह 13 लाख शाहगढ़ कुल 100 लाख कुल 30.60 लाख महायोग 130.60 लाख
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत ऋण वितरणः- ब्लॉक बण्डा शाखा वितरण राशि ब्लॉक शाखा संभावित वितरण राशि बण्डा मगरधा 5 हितग्राही शाहगढ़ बण्डा 11 हितग्राही शाहगढ़ बरायठा बण्डा बरा 5 हितग्राही शाहगढ़ एसबीआई शाहगढ़ 14 हितग्राही बण्डा शाहपुर हितग्राही शाहगढ सीबीआई दलपतपुर 15 हितग्राही।