वार्ड क्रमांक 3 में व्याप्त समस्याओं को लेकर युवाओं ने विधायक एवं एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।


भूमिका भास्कर संवाददाता बंंडा – :-वार्ड क्रमांक 3 एवं नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर वार्ड क्रमांक 3 एवं नगर के युवाओं ने सामाजिक कार्यकर्ता लखन बिट्टू रैकवार के नेतृत्व में बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी एवं अनुविभागीय अधिकारी बंडा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया कि वार्ड क्रमांक 3 में अभी तक कई जगहों पर सीसी रोड एवं नाली का निर्माण नहीं हुआ है।बीपीएल एवं पात्रता सूची से पात्र गरीब जनता के नाम काट दिए गए हैं। वार्ड मैं यहां वहां सूअर घूमते रहते हैं एवं नियमित तौर पर सफाई भी नहीं होती । जैसे वार्ड वासियों को अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त में भी नहीं डाली जा रही हैं जिससे कई हितग्राहियों को घर के बाहर तक रहना पड़ रहा है। इस कड़कड़ाती ठंड में बंडा नगर परिषद द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गई। वााार्ड वासियों ने मांग की है कि उक्त सभी मांगों का निराकरण शीघ्र ही किया जाए । एसडीएम एवं विधायक महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि मांगे पूरी की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्यता राजेश आठिया, भागचंद साहू, महेंद्र रैकवार, हेमंत अहिरवार, शैलेंद्र रैकवार पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, अंगद सिंह लोधी, पुरुषोत्तम लोधी, दीपेश रोहित, राजू सेन,कमल सेन, बृजेश जैन,नंदू रैकवार, मनीष साहू, कमलेश रैकवार, आशीष प्रजापति,अमन रैकवार, आदि के साथ वार्ड क्रमांक 3 एवं नगर की युवा सम्मिलित रहे।

वार्ड क्रमांक 3 में व्याप्त समस्याओं को लेकर युवाओं ने विधायक को सौंपा ज्ञापन।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!