लोधी समाज की एकजुटता आवश्यक : : मनीष लोधी (लोधी छात्र सेना आगरा के जिला प्रभारी)
भूमिका भास्कर संवाददाता आगरा – लोधी छात्र सेना आगरा के जिला प्रभारी मनीष लोधी ने कहा समाज पर अत्याचारो को देखते हुए वर्तमान मे समाज मे लोधी समाज की एकजुटता आवश्यक है l उन्होंने समाज के बंधुओ से अपेक्षा की है कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा दी जाए और लोधी छात्र सेना संगठन समाज के बच्चो को शिक्षा के प्रति जागृत करेगा l समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाप संघर्ष करेगा तथा ग्रामीणग्रामीण क्षेत्रों मे लोधी छात्र सेना संगठन समाज को एकत्रित करते हुए प्रत्येक गाँव मे संगठन को मजबूत करेगा l लोधी समाज के प्रत्येक व्यक्ति को राजनीति, सरकारी नौकरी व सामाजिक कार्य उतरना चाहिए लोधी छात्र सेना संगठन लोधी समाज को प्रत्येक दशा में मजबूती के साथ देगा और कदम से कदम मिलाकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहेगा