विदाई समारोह आयोजित।
![](https://bhumikabhaskar.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG_20200625_161015.jpg)
देवरी – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आर के पटेल देवरी का स्थानांतरण नरसिंहपुर हो जाने के कारण विदाई समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में देवरी, केसली, गौरझामर, महाराजपुर एवं सभी स्थानीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं पत्रकार साथी शामिल हुए एवं एसडीएम आर के पटेल को सभी ने स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें एवं कार्य पथ पर हमेशा उन्नति करते रहे एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सभी कर्मचारियों ने कहा उनका कार्यकाल अति सराहनीय रहा, कर्मचारियों में हर्ष है। फिर चाहे अनाज बिक्री, यूरिया खाद्य , कोरोना काल या फिर गरीबों को कंबल, खाना दान करने जैसे सामाजिक कार्य हो सभी कार्यो में संलग्न रहे। देवरी नगर के लोगों द्वारा उनकी प्रशंसा व्यक्त की जाती है। समारोह में उपस्थित देवरी नगर के नवागत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमन मिश्रा जी को कार्यभार ग्रहण करने पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वागत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में भोजन उपरांत एसडीएम सर ने सभी का आभार व्यक्त किया और समारोह का समापन हुआ।
![Loading](https://bhumikabhaskar.com/wp-content/plugins/page-views-count/ajax-loader-2x.gif)