राम जानकी स्थापना दिवस पर राम नाम संकीर्तन कर मनाया स्थापना दिवस

प्रवीण पाठक देवरी कलां। देवरी के ग्राम खतौला में राम जानकी रमण मंदिर में विराजमान राम जानकी के स्थापना दिवस की 11 वीं वर्ष गांठ भजन कीर्तन कर मनाई ।
बुधवार को ग्राम खातोला में पंडित रजनीश मिश्रा के दुवारा राम दरवार की स्थापना के 11 वर्ष हो जाने के उपलक्ष्य में 11 वा स्थापना दिवस महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। मंदिर में विराजमान श्री राम मां जानकी सहित लक्ष्मण भरत की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर मंदिर को फूलों से सजाया गया। और 56 भोग के बाद महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया गया मंदिर में विराजमान राम जानकी को गुलाबी व भूरे रंग की नवीन पोशाक सहित स्वर्ण एवं रजत जडि़त आभूषणों से सुसज्जित किया गया । मंदिर परिसर में पूरे दिन श्री सीताराम नाम संकीर्तन व भजन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य यजमान पंडित रजनीश मिश्रा ,राजेश मिश्रा,अवनीश मिश्रा,अनिल ढिमोले,विनोद पाठक,प्रमोद चौबे ,मनीष तिवारी, महादेव चौरसिया, उधम सिंह राजपूत, मोंटू राजपूत,अभय दुबे, महेंद्र पलिया ,
रमेश शुक्ला, अनीता मिश्रा, रेखा नेमा, संजना चौरसिया , आनंद दीक्षित सहित मातृशक्ति व खतोला ग्रामवासी मौजूद रहे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!