“कलेक्टर साहब” ओबरी पंचायत में मनरेगा योजना पर हो रहा भ्रष्टाचार, मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगार।
एक तरफ शिवराज सरकार रोजगार देने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ रोजगार सहायक व सरपंच के द्वारा रोजगार छिनने का काम कर रही है
भूमिका भास्कर सिंगरौली
ब्यूरो रिपोर्ट- दीपचंद्र साकेत
दिनांक- 22/4/2021
देवसर जनपद पंचायत के ओबरी पंचायत का मामला…
ओबरी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत जेसीबी मशीन से हो रहा तालाब निर्माण ……..
सिंगरौली- जिले के देवसर जनपद पंचायत अधीन ग्राम पंचायत ओबरी में शिवराज सरकार को बदनाम करते हुए सरकारी योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, और वहीं सरपंच के द्वारा ट्रैक्टर और जेसीबी के द्वारा कराया जा रहा तालाब निर्माण खुलेआम नहीं है किसी का डर..
हम बात कर रहे हैं ओबरी पंचायत की जहां इस पंचायत में मनरेगा योजना के तहत तालाब निर्माण में मजदूरों से काम कराया जाना था लेकिन यहां संबंधित अधिकारियों की सांठगांठ बनाकर मजदूरों को रोजगार ना देकर बड़ी बड़ी मशीनों, जेबीसी, ट्रेक्टर से तालाब निर्माण कराया जा रहा है। वहीं एक तरफ शिवराज सरकार रोजगार देने की बात कर रही है और दूसरी तरफ ओबरी पंचायत में रोजगार छिनने का काम चल रहा है। जिसका प्रमाण तालाब निर्माण में चल रहे मशीन आदि है।
अब देखना होगा कि कलेक्टर साहब उक्त मामले पर कार्यवाही करते हैं कि संबंधित अधिकारियों की तरह एक अंधेरे कमरे में बैठे रहेंगे।