कमलनाथ के बयान पर एफ आई आर की मांग।

बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट

किसानों को भड़काने की राजनीति छोड़ दें कमलनाथ : चौधरी दर्शन सिंह

बनखेड़ी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा से बात करते हुए स्पष्ट रूप से कहना कि “अच्छा मौका है किसानों में आग लगा दो” कहा गया यश को लेकर थाना बनखेड़ी में पहुंचकर प्रभारी शिव बहादुर सिंह सेंगर को प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा गया ।भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि राष्ट्र के प्रति कांग्रेस की ओछी मानसिकता एवं कमलनाथ जी की किसानों के प्रति असंवेदनशील को उजागर करती है । देश के अन्नदाता के प्रति इस प्रकार की भाषा का उपयोग किया जाना असंवैधानिक एवं गैर जिम्मेदाराना है । कोरोना जैसी महामारी के भीषण संकट के समय जब सम्पूर्ण देश व प्रदेश इस महामारी से जूझ रहा है । उस समय संवैधानिक पद पर होते हुए कमलनाथ जी के द्वारा इस प्रकार कुचक्र रचकर षड्यंत्र पूर्वक मध्यप्रदेश के किसानों को भड़काकर प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा करने का कार्य किया जा रहा है जो कि दंडनीय अपराध है। किसानों को भड़काने एवं आग लगाने की बात करने पर व किसानों के प्रति उनकी इस प्रकार की भाषा से व्यक्तिगत मुझे और संपूर्ण किसानों को गहरा आघात पहुंचा है ।
एफ आई आर की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मालानी , जिला मंत्री संजय जैन (बंटी भैया ) , संभागीय मीडिया प्रभारी मुकेश सराठे , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह पटेल , सुरेंद्र साहू , मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा सोनू साहू सहित भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!