यादव महासभा ने लिखा CM को पत्र , दयाराम यादव पर दर्ज झूठे मुकदमों की निष्पक्ष जांच की मांग।

भूमिका भास्कर संवाददाता भोपाल – अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने दयाराम यादव ग्राम बरायठा शाहगढ़ जिला सागर के ऊपर दर्ज हुए झूठे मुकदमों को लेकर मुख्यमंत्री मा.शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र में लेख है कि दयाराम यादव और पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव के बीच कोरोना संक्रमण को लेकर मेडिकल समस्याओं का फोन ओडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मुख्यमंत्री से अभा यादव महासभा मप्र की मांग है कि झूठे मुकदमों की निष्पक्ष जांच करके मुकदमा खत्म किए जाएं। ताकि एक निर्दोष युवा का भविष्य बर्बाद ना हो पाए। साथ ही मध्यप्रदेश की पूरी यादव समाज दयाराम यादव के साथ है। प्रदेश में अन्य झूठे मुकदमों से पीड़ित हमारे समाज के साथियों के साथ खड़ी है। जल्दी निष्पक्ष जांच करके निर्दोष नौजवान दयाराम को न्याय मिलना चाहिए। पत्र के अनुसार 30 अप्रैल 2021 दयाराम यादव पिता महेश यादव निवासी ग्राम बरायठा तहसील शाहगढ़ जिला सागर जनपद में कोरोना संक्रमण के कारण मेडिकल समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव को फोन लगाकर अवगत कराना नागवार लगा फोन पर मंत्री जी से चर्चा का अनजाने में आईडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जबकि दयाराम का उद्देश्य मेडिकल की समस्याओं को अवगत कराना था । दयाराम के घर पर विगत दिनों कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया और झूठे मुकदमे में फंसा कर रिपोर्ट दर्ज करवा कर दी गई जिसके कारण उसका पूरा परिवार भयभीत और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा। अतः मैं जगदीश यादव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा मध्य प्रदेश आपसे आग्रह करता हूं कि दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराकर केस खत्म करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!