स्वर्गीय कुलदीप सक्सेना जी के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को भोजन प्रसाद वितरित किया गया।

प्रतिनिधि जयदेव विश्वकर्मा
सतना।।आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति द्वारा लगातार जरूरतमंदों के बीच भोजन प्रसाद वितरित किया जा रहा है इसी कड़ी में आज स्वर्गीय कुलदीप सक्सेना जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में खिचड़ी प्रसाद वितरित की गई आरंभ संस्था के सलाहकार एवं समाजसेवी स्वर्गीय कुलदीप सक्सेना को आज उनके जन्मदिवस में याद किया गया एवं जरूरतमंदों के बीच भोजन प्रसाद वितरित किया गया स्वर्गीय कुलदीप सक्सेना जी के पुत्र सुशांत कुलदीप सक्सेना जी ने कहा आज मेरे पिता जी का जन्म दिवस है और मैंने हमेशा उनसे यही सीखा है कि जितना ज्यादा हो सके हमें जरूरतमंदों के लिए कार्य करना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए इसी कारण आज हम जरूरतमंदों के बीच भोजन प्रसाद वितरित कर रहे हैं पिछले लॉकडाउन में पिताजी हमारे साथ थे और हमने कई जरूरतमंदों की मदद की थी पर इस बार वह हमारे साथ नहीं है पर उनके बताए हुए रास्ते में आज हम चल रहे हैं मैं बस यही दुआ करता हूं कि मेरे पिताजी जहां भी हो खुश रहें संस्था के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा ने बताया स्वर्गीय कुलदीप सक्सेना जी हमारी समिति के सलाहकार भी थे और उन्होंने हमें हमेशा सच्चे मन से निस्वार्थ सेवा भाव से जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा दी है आज वह हमारे साथ नहीं है लेकिन आज भी उनकी प्रेरणा हमारे साथ है उनका बताया हुआ मार्ग हमारे साथ है हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है कि आज वह हमारे साथ नहीं है आज के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अंकित रॉकी शर्मा, सुशांत कुलदीप सक्सेना, रावेंद्र सिंह परिहार, राहुल दहिया, शिवेंद्र चतुर्वेदी, एवं मुकेश सोनी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!