बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जलंधर आगमन पर जगह जगह उमड़ा जनसैलाब।
नरयावली – बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुर्खी के जैसनीगर में चल रही है,क्षेत्र बासियो की मांग पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवेदन पर बह सोमवार को जलंधर में ऊंची पहाड़ी पर स्थित मां ज्वाला देवी के दर्शनों को रवाना हुए ।
जैसे ही लोगो को बागेश्वर धाम के आने की खबर मिली जगह जगह टेंट लगाकर स्वागत की तैयारी कर ली गई।
भारी भीड़ एवम जनसेलाव के बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुरखी के पीपरा बसिया गंगे से गुजरे जहा पर लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लोगो का अभिवादन स्वीकार करते हुए आशीर्वाद दिया और कनेरा नीखर के रास्ते से जालंधर की ओर प्रस्थान किया