पटना मानगढ़ के सरपंच ने रोजगार सहायक के स्थानांतरण की मांग को लेकर दमोह विधायक को सौपा ज्ञापन,निर्माण कार्यो में अनिमियताये एवं भ्रष्टाचार करने का लगाया आरोप।

IMG-20230522-WA0094.jpg

अभिषेक खरे बनवार। जनपद जबेरा की ग्राम पंचायत पटना मानगढ़ के सरपंच वृंदावन अहिरवार के नेतृत्व में बीते दिवस आये अनेको ग्रामवासियों ने पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक धनश्याम यादव द्वारा की जा रही अनियमिताये एवं भ्रष्ट्राचार को लेकर दमोह विधायक अजय टंडन के नाम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतन चंद जैन, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी ठाकुर एवं पारूल टंडन को लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के संबंध में सरपंच वृंदावन अहिरवार ने बताया कि रोजगार सहायक घनश्याम यादव पंचायत में पांच-छः बर्षो से पदस्थ है और वह मनमाना व्यवहार करता है। रोजगार सहायक द्वारा किये गये भ्रष्ट्राचारो से जबेरा जनपद पंचायत के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है परंतु अधिकारियों ने अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है। साथ आये ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच कम पढ़ा लिखा है,रोजगार सहायक द्वारा सरपंच को शासकीय योजनाओं की कोई जानकारी भी नहीं दी जाती है। ग्रामीण राहुल राय, गोलू राय रामकुमार, नोनेसिंह आदि ने बताया कि रोजगार सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास,सी.सी. सड़क निर्माण,वृक्षारोपण,तालाव निर्माण एवं अन्य कार्यो के फर्जी बिल एवं मस्टर शेल बनाकर पैसा निकाल लिया गया। सर्प एवं ग्रामीणों ने विधायक अजय टंडन से मॉंग की है कि प्रशासनिक स्तर पर पत्र लिखकर उक्त रोजगार सहायक का अविलंब स्थानातरण करवाया जाए एवं उसके कार्यकाल में पंचायत में हुए निर्माण कार्यो की जांच कराये।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!