छर्रा के रिमांड के बाद पुलिस को क्या हुआ हासिल ? जाने
मामला गोवंश तस्करी का—-
रिमांड के बाद अब पायलेटिंग करने वाले छर्रा ने उगले गोवंश के कई राज
बड़ावदा पुलिस ने 6 पिकअप वाहन व एक अल्ट्रो कार जब्त की , 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 3 अभी भी फरार
बड़ावदा से शिरीष सकलेचा
गौ वंश से भरी 8-10 पिकअप ने बीती 17 मई की रात लगभग 10 बजे जावरा ताल रोड पर हाटपिपलिया पुलिस चौकी के सामने लगे बैरिकेट्स तोड़कर निकलने की कोशिश की जिसके चलते एक पिकप ने राहगीर को रौंद दिया जिससे उसकी वही मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके थे। जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि यह लोग आलोट मवेशी मेले से गोवंश खरीद कर ले जा रहे थे। एक पिकअप जप्त हुई लेकिन बाकी के बारे में पायलटिंग करने वाले युवक छर्रा का रिमांड लेकर उससे पूछताछ की गई। पुलिस को छर्रा ने इस मामले से संबंधित कई राज बताएं।
टी आई दर्शनाम मुजाल्दे ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में दो टीमें गठित की जिन्होंने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे कर 6 पिकअप वाहन एवं एक अल्टो कार जब तक की तथा तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया सभी को न्यायालय में पेश किया गया। बताया जाता है कि तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
ये है आरोपी—-
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी वाहन मालिक दौलतराम पिता काशीराम ,कानवन जिला धार, चालक राकेश पिता समंदर सिंह कानवन जिला धार, वाहन मालिक चालक, विजय सिंह ईश्वर सिंह सोलंकी, कानवन जिला धार, मालिक व चालक शुभम पिता अमृतलाल कानवन, जिला धार, मालिक व चालक लखन नाथ पिता रमेश नाथ रत्नागिरी थाना बिलपांक, व पायलटिंग कर्ता राजू उर्फ छर्रा ताल निवासी है। इन आरोपियों पर पुलिस ने कुछ धराए भी बढ़ाई है।
17 मई की रात जिस मवेशी भरी पिकअप में नायरा पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार भरत पिता गोवर्धन चंद्रवंशी निवासी हाटपिपलिया को रौंद दिया था । जो ईट के भट्टे से मजदूरी करके लौट रहा था ।उसको जब्त करने के साथ ही उसमें से 7 गोवंश को छुड़ाकर गोशाला भिजवाया। वही पिकअप ड्राइवर राकेश पिता समंदर सिंह निवासी ग्राम मोंगिया कानवन जिला धार व वाहन मालिक दौलतराम पिता घनश्याम गाडोलिया लोहार निवासी ग्राम नयापुरा कानवन जिला धार को गिरफ्तार कर लिया था। राजू उर्फ छर्रा के खिलाफ जानलेवा हमले आर्म्स एक्ट शराब तस्करी सहित आठ प्रकरण दर्ज है। इनमें से 7 ताल थाने में ही है जो पिकअप जब्त हुई है उसको ऊपर भी गोवंश तस्करी के 4 केस है अन्य वाहन व आरोपियों के बारे में पूछताछ के लिए राजू को 21 मई तक रिमांड पर लिया था। जिससे कई जानकारियां पुलिस को मिली है।
इनकी रही भूमिका सराहनीय—
इस पूरी कार्यवाही में टीआई मुजाल्दे के साथ चौकी प्रभारी मालवीय एएसआई मानालाल जसोरिया , उप निरीक्षक सीएल हाडा भानु प्रताप पुरोहित ,प्रधान आरक्षक जाकिर खान, रोमेश शर्मा, आरक्षक राहुल उपाध्याय ,विपुल भावसार, राकेश मोरी विवेक सिंह अकेला, रोहतास सैनिक प्रताप सिंह छत्रपाल सिंह नरेंद्र सिंह राधेश्याम की सक्रिय व सराहनीय भूमीका रही है ।