किस कांग्रेस नेता ने विरोधियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी ? जाने
क्या जावरा जिला बनाओ गौरव यात्रा के जरिए वीरेन्द्र सिंह सोलंकी कर रहे चुनाव लड़ने का शंखनाद?
23 से 28 मई तक जावरा विधानसभा में भ्रमण करेगी पैदल यात्रा
रतलाम। शिरीष सकलेचा
जावरा जिला बनाओ गौरव पद यात्रा, जनसम्पर्क, हस्ताक्षर अभियान के जरिये जिले के एक कांग्रेस नेता अप्रत्यक्ष रूप से अपने जावरा विधानसभा से चुनाव लड़ने का संकेत स्पस्ट तौर पर देते दिख रहे है।
जी हां यहां बात हो रही है उस चर्चित नेता की जिसने सहारा जमा धन लौटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले देशभर में अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है। यह चर्चित नाम है पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी का । जिन्होंने अपनी राजनीति आलोट से चमकाई ,अपनी माता को नगर परिषद अध्यक्ष बनाने वाले सोलंकी पिछले कई माह से जावरा विधानसभा क्षेत्र में अपनी खांसी सक्रियता बनाए हुए हैं। सहारा पीड़ितों की आवाज को बुलंदता से उठाने वाले सोलंकी अब जावरा को जिला बनाने की मांग को लेकर 23 से 28 मई तक जिला गौरव यात्रा लेकर निकल रहे हैं। हालांकि इस यात्रा को गैर राजनीतिक बताकर आमजन से समर्थन मांगा जा रहा है। लेकिन राजनीति से ताल्लुक रखने वाले लोगों का कहना है कि यह चुनाव लड़ने की खुली तैयारी व चुनौती है ।बता दे सोलंकी जावरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से चुनाव लड़ने के प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं लेकिन कांग्रस में खासी गुटबाजी चल रही है। उसको देखते हुए उनको टिकट मिल पाना आसान नहीं है ?लेकिन फिर भी सोलंकी जनता की आवाज उठा कर जनता का प्रतिनिधि बनते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। सोलंकी ने बताया कि यह यात्रा पूरी तरह गैर राजनीतिक है चाहे इसे कोई किसी नजर से देखें। में आरंभ से ही जनता की लड़ाई लड़ता आया हूं और लड़ूंगा। सहारा पीड़ितों की आवाज हमने उठाई थी जिसमें काफी हद तक सफलता मिली है और आगे भी मिलेगी। जावरा जिला बने यही हमारी पूरी मंशा है और हम भोपाल तक इस मांगों को उठाएंगे और सरकार को इस पर विचार करना होगा। इसके लिए हमें चाहे रोज जावरा भोपाल क्यों ना करना पड़े। बरहाल सोलंकी जावरा जिला बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आएंगे इसमें कोई दो मत नहीं है सोलंकी के लगातार इस तरह जन हितेषी मांगों को लेकर सड़कों पर आना उनके विरोधियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रहा है। वीरेंद्र सिंह सोलंकी उनके साथी निजाम का जी को पूर्व मेंंं कांग्रेस से निष्कासित भी किया जा चुका है लेकिन ये नेता दबंगता कांग्रेस के बैनर तले अपनीी राजनीति करतेे आ रहे है।