जैन पत्रकार महासंघ : आज के परिप्रेक्ष्य में जैन पत्रकारों की भूमिका एवं कर्तव्य विषय पर वेबीनार संपन्न।

सागर से भूमिका भास्कर के प्रधान संपादक आशीष जैन ने की सहभागिता

भूमिका भास्कर डेस्क सागर – जैन पत्रकार महासंघ ( रजि-), जयपुर के तत्वावधान में 21 जून 2020 रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में “आज के परिप्रेक्ष्य में जैन पत्रकारों की भूमिका एवं कर्तव्य” विषय पर एक बेबीनार का सफल आयोजन हुआ। अध्यक्षता सर्वश्री रमेश जैन तिजारिया, जयपुर ने की। संगोष्ठी का शुभारंभ डॉ जीवन प्रकाश जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद्, जम्बू द्वीप हस्तिनापुर के मंगलाचरण द्वारा किया गया। तदोपरांत देश के वरिष्ठ पत्रकार, संपादक एवं मूर्धन्य विद्वानों ने विचार व्यक्त किए। प्रमुख वक्ता के रूप में सर्वश्री स्वदेश भूषण, वरिष्ठ पत्रकार, नवभारत टाइम्स, दिल्ली, सर्वश्री चिरंजीलाल बगडा, कलकत्ता वरिष्ठ पत्रकार, दिशा बोध पत्रिका के संपादक, सर्वश्री अनूप जैन एडवोकेट, फीरोजाबाद, जैन गणित के अंतरराष्ट्रीय विद्वान प्रोफेसर अनुपम जैन, इन्दौर, डाॅ अनिल जैन, जयपुर जैन दर्शन के युवा विद्वान एवं कुशल वक्ता श्री राजेन्द्र महावीर, सनावद, स्वतंत्र लेखक एवं साहित्यकार डॉ सुनील जैन संचय, ललितपुर एवं युवा विदुषी डॉ. मनीषा जैन, लाॅडनू, थी। उक्त सभी वक्ताओं ने जैन पत्रकारों की पत्रकारिता एवं”आज के परिप्रेक्ष्य में जैन पत्रकारों की भूमिका एवं कर्तव्य” विषय पर विचार व्यक्त। कार्यक्रम का कुशल संचालन मनीष जैन शास्त्री तथा आभार ज्ञापन संगठन के महामंत्री उदय भान जैन जयपुर ने किया। राष्ट्रीय वेबीनार में भूमिका भास्कर सागर के प्रधान संपादक आशीष जैन,अनंत शाह गुजरात, राकेश जैन इंदौर, संजय जैन ,रीना जैन उदयपुर ,ज्योति पाटनी नागपुर सहित देश के जाने माने पत्रकार और संपादकों ने सहभागिता की।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!