देवरी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित।
प्रवीण पाठक देवरीकलाँ :-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर दुनियाभर में 2015 से हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है। पहली बार योग दिवस का आयोजन डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि वह नई दिल्ली स्थित पुराना किला पर सूर्य नमस्कार करते हुए योग दिवस मनाया । देवरी मे इस साल कोरोना संक्रमण के कारण घर में रहते हुए परिवार के साथ योग का संदेश दिया है। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए सेहत और स्वास्थ्य पर फोकस किया है। उसने आज का दिन यौगिक जीवन प्रारंभ दिवस के रूप में मनाने संदेश दिया है। इसके तहत योग दिवस और पूरे साल के लिए यम-नियम (क्षमा और नमस्कार) को समर्पित किया गया है। देवरी बीकेपी विद्यालय के संचालक एवं दमोह सांसद प्रतिनिधि डॉ अवनीश मिश्रा ने कहा है कि वर्तमान समय आध्यात्मिक व यौगिक जीवनशैली जीने का और अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित करने का अवसर है। हम अपनी जीवनशैली को बदल कर खुद के साथ परिवार,समाज,और धरती माता के साथ सुंदर संबंध बना सकते हैं। विश्व आज छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है।इसी कडी में आज बीकेपी कॉलेज देवरी में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने योग किया।
आज के युग में डिप्रेशन आम समस्या हो गई है। इससे निजात पाने के लिए भी योग सहायक है। इसके लिए चार प्राणायाम- योग निद्रा, भ्रामरी, भस्त्रिका और अनुलोम-विलोम हैं। इन्हें करते से तीन-चार दिनों में ही लाभ दिखने लगेगा।।
संदीप जैन
पूर्व मंडल अध्यक्ष
भाजपा देवरी
डिप्रेशन से मुक्ति में भी योग सहायक है। इसके लिए चार प्राणायाम- योग निद्रा, भ्रामरी, भस्त्रिका और अनुलोम-विलोम करें तो लाभ मिलता है।।
विनोद सोनी
योग प्रशिक्षक देवरी
योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है,मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है.विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।”
अनिल ढिमोले
भाजपा नेता देवरी