देवरी में भी कोविड-19 वेक्सिनेशन महाअभियान का आयोजन।
प्रवीण पाठक की रिपोर्ट
देवरी । 21 जून को कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी देवरी के आदेशानुसार देवरी के 21 वैक्सीनेशन केंद्रों में वैक्सीनेशन किया गया। यह अभियान 21 जून 2021 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से शुरू होकर 30 जून 2021 तक चलाया जा रहा है, जिसमें 18 प्लस, 45 प्लस एवं 60 प्लस आयु समूह के सभी महिला-पुरुषों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन होना है। वैक्सीनेशन निरीक्षण टीम में आरके जैन बी ई ओ देवरी, की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें टीम के नोडल अधिकारी अरुण कुमार दुबे बीएसी देवरी, दिनेश कुमार दीक्षित सीएसी, राहुल पलिया(अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, देवरी), भूपेंद्र मांडवे सीएसी एवं प्रमोद कुमार चौबे (बीएलओ) ने वैक्सीनेशन ना लेने वाले व्यक्तियों को वैक्सीन हेतु प्रेरित किया एवं वैक्सिंन के लाभ के विषय में बताया गया। वैक्सीन डोज लेने से देश, परिवार एवं स्वयं को कोविड-19 जैसी महा बीमारी से बचाया जा सकता है। देवरी में निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक वैक्सीनेशन कार्य शासकीय कन्या शाला छीर में 120 लक्ष्य था, जिसमें बढ़कर 185 टीका लगवाए गए, छिंदली में 120 से बढ़कर 150, महाराजपुर 120 से बढ़कर 125 पथरिया दुबे 140 से बढकर 151, मढ़पिपरिया 100 में से 100 शत-प्रतिशत, छिंदली में 120 से बढ़कर 156, चीमाढाना 100 में से 100 शत-प्रतिशत,इमझिरा में 120 से बढ़कर 156, जमुनापुर परासिया 80 से बढ़कर 89 वेक्सिनेशन कार्य किया गया। देवरी के लिए 2600 वैक्सीनेशन लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें 2800 वैक्सीनेशन डोज लगाए गए।