8 वर्ष के बच्चें के गले मे फसे 10 रुपए के सिक्के को बिना सर्जरी के निकाला।
मुकेश कुमार मिश्रा-छतरपुर
-छतरपुर- डॉक्टर का मानवीय चेहरा आया सामने,डॉक्टर मनोज चौधरी (सर्जन) और डॉ कविता तिवारी (शिशु रोग विशेषज्ञ) की सूझबूझ से बची बच्चे की जान,8 वर्ष के बच्चे के गले में फसा था सिक्का,प्रिंस अहिरवार ने खेल खेल में खा लिया था सिक्का,परिजनों को बच्चें ने दी जानकारी,डॉ मनोज चौधरी ने एक्स-रे के बाद ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर निकाला सिक्का, बच्चे को तकलीफ होने पर डॉ मनोज चौधरी ने डॉ कविता तिवारी की ली मदद,जिला अस्पताल का यह चौथा मामला बिना सर्जरी के डॉक्टर ने भोजन की नली में अटके सिक्के को निकाला।