सभी ट्रेन के स्टॉपेज हेतु कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
उमरिया। प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
रेलवे द्वारा उमरिया जिले के साथ की जा रही उपेक्षा और अन्याय के खिलाफ, उमरिया में सभी ट्रेनों के स्टापेज और जिले के चंदिया, नौरोजाबाद, पाली उमरिया सहित सभी स्टेशनों पर कोरोना से पहले रुकने वाली ट्रेनों को पूर्ववत रखने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंप कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को स्थिति से अवगत कराने की मांग की गई। इस मौके पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व विधायक श्री अजय सिंह एवं जिला कांग्रेश कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा उपस्थित थे।
सौपे गए ज्ञापन में कहां गया कि जिले के नागरिक लंबे समय से जिला मुख्यालय में न रुकने वाली करीब एक दर्जन ट्रेनों के स्टॉपेज नागपुर अहमदाबाद आदि शहरों के लिए सीधी सेवा के लिए संघर्षरत है उक्त मांगों को पूरा करने की बजाय रेलवे ने पहले से ही रुकने वाली ट्रेनों का स्टॉपेज छीने जाने का क्रम शुरू कर दिया है कांग्रेस का आरोप है कि रेलवे द्वारा आपदा में अवसर की नीति के तहत कोरोना के कारण रद्द की गई ट्रेनों का स्पेशल नाम से चलाया जा रहा है। 27 जून से संचालित होने वाली रीवा बिलासपुर यात्री गाड़ी का स्टॉपेज उमरिया तथा जिले के अन्य स्टेशनों से समाप्त कर दिया
रेलवे के इस रवैया के कारण नागरिकों को भारी परेशानी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है साथ ही लोगों मैं इसे भारी असंतोष हैl
कांग्रेस की मांग है कि उमरिया मे सभी गाडियों का स्टापेज सुनिश्चित करने के सांथ ही जिले के अन्य स्टेशनो पर कोरोना से पूर्व रूकने वाली ट्रेनो को तत्काल पूर्ववत किया जाय। ज्ञापन मे साफ तौर पर चेतावनी दी गई है कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो इसे लेकर होने वाले उग्र आंदोलन व परिस्थिति के लिये रेल प्रशासन स्वयं उत्तरदायी होगा।