जेल के अंदर विचाराधीन कैदी ने लगाई फाँसी, कैदी की मौत जांच में जुटा जेल प्रशासन ।
राहुल उपाध्याय की रिपोर्ट
कटनी । जिला जेल में अज्ञात कारणों के चलते विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। कैदी कफ सिरफ़ केस में झिंझरी जेल में सजा काट रहा था। कैदी की मौत से जेल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जेल प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार कैदी राजकुमार पिता राधामोहन पटेल (40) रीठी तहसील के पटौहा से 25 दिसम्बर 2020 में कफ सिरफ़ के स्टॉक के साथ पकड़ा गया था।