जन अभियान परिषद के volunteers ने वैक्सीन लगवाने हेतु बनखेड़ी नगर में जन जागरूकता हेतु निकाली रैली।
बनखेड़ी से नफीस खान की रिपोर्ट
बनखेड़ी। नगर परिषद बनखेड़ी का प्रशासनिक अमला और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के वॉलंटरियो द्वारा मंगलवार को वैक्सीन लगवाने हेतु जन जागरूकता के संदर्भ मे तहसील कार्यालय के पास से रैली को प्रारंभ कर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए मस्जिद चौराहा से नया खेड़ा बस स्टैंड तक रैली निकालकर लोगों को वैक्सीन हेतु जागरूक किया गया। साथ ही सीएमओ संतोष रघुवंशी और जन अभियान परिषद के समन्वयक मुकेश सोलंकी के मार्गदर्शन में नगर परिषद स्टाफ और वॉलंटरियो द्वारा लगातार दुकान संचालकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही समझाइश भी दी जा रही है कि यदि वैक्सीन नहीं लगाओगे तो दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बगैर वैक्सीन की दुकान खोलने पर जुर्माना भी किया जा सकता है।