पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवास सहायता की अंतिम सूची।
पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता
के लिए MPTAASC पोर्टल पर आवेदन की अंतिम 30 जून हुई
भूमिका भास्कर बालाघाट- वर्ष 2021- 22 मे MPTAASC पोर्टल पर पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता PMS/Aawas के लिए आवेदन करने की अंतिम बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दी गई है। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2022 निर्धारित थी। जिले में संचालित कालेजों में अध्ययनरत पात्र छात्र-छात्रायें पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता PMS/Aawas के लिए 30 जून 2022 तक MPTAASC पर आनलाईन आवेदन कर सकते है। सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग ने सभी कालेजों के प्राचार्यों से कहा है कि निर्धारित तिथि से सभी विद्यार्थियो को पुन: अवगत कराये एवं इस सूचना को संस्थान के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पाय करना सुनिश्चित करें। ताकि सभी विद्यार्थियो को योजना का लाभ मिल सके । नियत तिथि के पश्चानत कोई विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित रह जाता है, तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी संस्थात प्रमुख की होगी ।